महाराष्ट्र

अब 500 मीट्रिक टन तक दालों का स्टॉक कर सकेंगे थोक व्यापारी

मुंबई/दि.12 – प्रदेश में थोक विक्रेता अब तुअर, मसूर, उडद और चना दाल का 500 मीट्रिक टन तक स्टॉक रख सकेंगे. शर्त यह होगी कि दाल की एक किस्म की मात्रा 200 मीट्रिक टन से अधिक नहीं होनी चाहिए. अब तक यह सीमा 200 मीट्रिक टन थी. केंद्र के निर्देश पर राज्य सरकार ने इसे बढा दिया है. राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति व ग्राहक संरक्षण विभाग के सचिव विजय वाघमारे ने बुधवार को मंत्रालय में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार के 19 जुलाई के आदेश के आधार पर राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति व ग्राहक संरक्षण विभाग ने दालों की स्टॉक सीमा निश्चित करने के संबंध में 9 अगस्त 2021 को आदेश जारी किया है. इसके अनुसार थोक विक्रेता 500 मीट्रिक टन दालों का स्टॉक रख सकेंगे.

Related Articles

Back to top button