मुंबई/दि.21 – हाल ही में महाराष्ट्र का राज्यगीत घोषित होने के बाद अब वन विभाग ने भी अपना स्वतंत्र गीत तैयार करने का निर्णय लिया है. जिसे वन विभाग की सिग्नेचर ट्यून के तौर पर मान्यता दी जाएगी. साथ ही सांस्कृतिक कार्य मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के मार्गदर्शन में वनविभाग द्बारा अपना बैंड पथक भी तैयार किया जाएगा. जिसके लिए खुली स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा. इसके तहत वनविभाग को सार्वजनिक व्यासपीठ पर एक अलग पहचान दिलाने में सक्षम रहने वाले गीत को वनगीत के तौर पर चुना जाएगा. जिसे वन विभाग के बैंड पथक द्बारा विभिन्न उपक्रमों में सिग्नेचर ट्यून के तौर पर बजाया जाएगा.
बता दें कि, वन विभाग द्बारा पर्यावरण संवर्धन को लेकर विविध स्तरों पर जनजागृति हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जाते है. विशेष रुप से अपने अभियानों में शालेय छात्र-छात्राओं को जोडा जाता है. ऐसे में अब वन विभाग द्बारा अपने सभी अभियानों व कार्यक्रमों में अपने बैंड पथक के जरिए वनगीत की धून भी बजायी जाएगी.