महाराष्ट्र

अब कक्षा 1 ली से 12 वीं तक पढना होगा पूरा पाठ्यक्रम

स्कूली शिक्षा विभाग ने जारी किया शासनादेश

मुंबई/दि.25- कोरोना महामारी के चलते पिछले दो शैक्षणिक सत्रों से कक्षा 1 ली से 12 वीं तक के पाठ्यक्रम में की गई 25 प्रतिशत की कटौती को खत्म कर दिया गया है. अब विद्यार्थियों को एक बार फिर पूरा पाठ्यक्रम पढना होगा.
राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा और क्रीडा विभाग की ओर से इस संबंध में शुक्रवार को शासनादेश जारी किया गया है. आदेश में कहा गया है कि, शैक्षणिक सत्र 2022-23 के दौरान कक्षा 1 ली से 12 वीं तक का पूरा 100 फीसदी पाठ्यक्रम लागू किया जा रहा है. इससे पहले कोरोना संक्रमण के चलते पैदा हुई स्थिति के मद्देनजर मार्च 2020 से स्कूल बंद कर दिये गए थे और कक्षाएं ऑनलाईन चल रहीं थी. स्कूलोें में बेहद कम कक्षाएं होने से विद्यार्थियों में पढाई को लेकर ज्यादा तनाव न हो इसलिए शैक्षणिक सत्र 2020-21 के दौरान पाठ्यक्रम 25 फीसदी कम कर दिया गया था. अब सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए पूरा 100 फीसदी पाठ्यक्रम बहाल करने का फैसला किया है.

Related Articles

Back to top button