महाराष्ट्र

अब नहीं होगी शिक्षकों की आंतरजिला बदली

शालेय शिक्षा विभाग का आदेश

मुंबई/दि.23- शिक्षकों के 30 हजार पद भरने का निर्णय लेते समय ही शालेय शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की बदली बाबत कड़ा निर्णय लिया है. जिसके अनुसार अब शिक्षक आंतरजिला बदली नहीं करवा सकेंगे. नई भर्ती के शिक्षकों के लिए आंतरजिला बदली करते समय पुराने शिक्षकों को ही जिले का चयन करनेे का एकमात्र अवसर दिया गया है. आंतरजिला बदली के लिए नौकरी का इस्तीफा देना पड़ेगा. वहीं नये से आवेदन करना पड़ेगा.
जिस जिले में भर्ती निकलेगी, उस जिले में आवेदन कर शिक्षकों द्वारा नौकरी दी जाती है. मात्र, एक बार नौकरी मिलने पर इच्छानुसार उस जिले में पुनः बदली करवा ली जाती है. इसलिए जिला परिषद के शालांत पद रिक्त रहते हैं. जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है.
* शिक्षा सेवकों का होगा मूल्यमापन
शिक्षण सेवक कालावधि पूर्ण होने के बाद उस शिक्षक की सेवा का मूल्यमापन किया जाएगा. इसके लिए जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्था, जिला परिषद शिक्षा विभाग के स्तर पर संयुक्त समिति गठित की गई है.
* बदली बाबत नियोजन करने के आदेश
– जिन शिक्षकों की आंतरजिला बदली की 2022 की कार्यवाही पूर्ण हुई है, मात्र विनंती बदली नहीं मिली, ऐसे शिक्षकों की प्रतीक्षा सूची तैयार कर पद रिक्त होंगे, उसके अनुसार नियुक्ति दी जाएगी.
– पुराने शिक्षकों के लिए बदली इच्छुक सिक्षकों को आंतरजिला बदली का एक अवसर दिया जाएगा. जिलांतर्गत आपसी बदली, वैद्यकीय कारण, शिकायतों के तहत या पति-पत्नी एकत्रीकरण अंतर्गत, अपवादात्मक प्रकरण की बदली बाबत ग्रामविकास विभाग ने नियोजन करने के आदेश दिये हैं.
अन्यायकारक निर्णय
2017 ेस ऑनलाइन बदलियां शुरु होने के साथ ही वह अत्यंत पारदर्शक रुप से शुरु थी. ऐसा रहते अचानक आंतरजिला बदली रद्द कर सरकार ने शिक्षकों की व्यक्ति स्वतंत्रता पर घात पहुंचाया है. इस तरह जिलाअंतर्गत बदलियां रद्द करना अन्यायकारक है.
– संतोष पीट्टलवाड,अध्यक्ष, शिक्षक सहकार संगठना, महाराष्ट्र

Related Articles

Back to top button