अब राज्य में पुलिस एन्जॉय कर सकेगी साप्ताहिक छुट्टी
साप्ताहिक छुट्टी से पहले नाईट ड्यूटी नहीं
-
24 घंटे की ड्यूटी नहीं लगाने का डीजी ने दिया आदेश
-
लगातार ड्यूटी से पुलिस अधिकारी व कर्मचारी हो गये थे हैरान
मुंबई/दि.१० – पर्व, त्यौहार व वीआयपी बंदोबस्त के चलते राज्य पुलिस दल के अधिकारियों व कर्मचारियों को बेहद अपवादात्मक स्थिति में ही साप्ताहीक अवकाश का उपभोग करने मिलता है. ऐसे में लगातार ड्यूटी की वजह से अधिकारी व कर्मचारी भी हैरान हो जाते है. किंतु वे इसे लेकर कहीं शिकायत नहीं कर पाते. ऐसी स्थिति में खुद पुलिस महासंचालक द्वारा बाप्पा के आगमन से पूर्व पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को एक खुषखबर दी गई है. जिसमें कहा गया है कि, अब साप्ताहिक छुट्टी से पहले नाईट ड्यूटी अथवा 24 घंटे की ड्यूटी न लगायी जाये. ऐसे में अब यह देखनेवाली बात होगी कि, पुलिस महासंचालक के आदेश पर कैसे अमल होता है.
उल्लेखनीय है कि, मुंबई के पुर्व पुलिस आयुक्त परमबीरसिंह तथा मुंबई क्राईम ब्रांच के एपीआई सचिन वाझे की वजह से महाराष्ट्र पुलिस दल की प्रतिमा विगत कुछ दिनों के दौरान मलीन हुई थी. साथ ही बीते कुछ दिनों से महकमे के कई वरिष्ठ अधिकारियों में भी बडे पैमाने पर अंतर्गत वाद चल रहे है. वहीं दूसरी ओर नियमित तौर पर रोजी-रोटी चलाने के लिए पूरी ईमानदारी के साथ सेवा प्रदान करनेवाला कर्मचारी हमेशा ही किसी न किसी वजह के चलते उपेक्षित रह जाता है और अपनी साप्ताहिक छुट्टी तक के लिए आवाज नहीं उठा पाता. ऐसे में खुद पुलिस महासंचालक द्वारा इस विषय पर ध्यान देते हुए पुलिस कर्मचारियों को अनिवार्य तौर पर साप्ताहिक अवकाश का लाभ देने की बात कही गई है.