अवैध पेड कटाई करने पर अब होगा 50 हजार रुपए का जुर्माना
मुंबई/दि.13– अवैध पेड कटाई करने पर अब 50 हजार रुपए जुर्माना वसूले जाने की घोषणा वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने शुक्रवार 12 जुलाई को विधानसभा में की. 1967 में कानून कर एक हजार रुपए जुर्माने का प्रावधान किया गया था. इतने साल बाद 50 हजार रुपए का जुर्माना ही उचित रहेगा. इस संदर्भ में लिखित आदेश सोमवार तक जारी किए जाएगे और मंत्रीमंडल के सामने यह विषय लाकर उसका कानून में रुपांतर किया जाएगा, ऐसा मुनगंटीवार ने कहा.
अवैध वृक्ष कटाई और तस्करी रोकनेबाबत शिवसेना उबाठा के राजन सालवी ने ध्यानाकर्षण प्रश्न उपस्थित किया था. कोकण, नांदेड, जलगांव, वाशिम, सांगली, पुणे, परभणी सहित अन्य जिलो में विकास के नाम पर पेड बिना अनुमति के तोडे गए. इस बात पर सदस्यो ने ध्यान केंद्रित किया. राहुल पाटिल ने इस समय चर्चा में शामिल होते हुए परभणी के जिंतूर के निकट महामार्ग के लिए 400 साल पुराने बड के घने पेड तोडे रहने की जानकारी दी. मुनगंटीवार ने इसका जवाब देते हुए कहा कि, कोकण विभाग के ठाणे, छत्रपति संभाजीनगर वनपरिक्षेत्र के नांदेड व परभणी तथा यवतमाल वनपरिक्षेत्र के वाशिम जिले में विकास के नाम पर पेड की कटाई का मामला प्रकाश में नहीं आया है.