महाराष्ट्र

अब नया शैक्षणिक सत्र होगा १ नवंबर से २९ अगस्त तक

यूजीसी ने किया नया टाईम टेबल घोषित

  • दीपावली व गरमी की छुट्टियां घटायी गयी

  • कोरोना की वजह से लिया गया निर्णय

पुणे/दि.२२ – विद्यापीठ अनुदान आयोग द्वारा वर्ष २०२०-२१ के शैक्षणिक सत्र हेतु पदवी व पदव्युत्तर पाठ्यक्रमोें की नई समयसारणी घोषित की गई है. जिसके अनुसार प्रथम वर्ष के लिए शैक्षणिक वर्ष १ नवंबर २०२० से २९ अगस्त २०२१ घोषित किया गया है. जिसमें दीपावली एवं गरमी की छुट्टियों को कम किया गया है. उल्लेखनीय है कि, कोरोना के संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र सहित समूचे देश की शिक्षा संस्थाओं को बंद रखने का निर्णय लिया गया था. जिसके चलते विगत मार्च माह के बाद से सभी स्कूल व कालेज बंद पडे है और कक्षा १२ वीं के परीक्षा परिणाम सहित महाविद्यालयों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू करने एवं प्रवेश प्रक्रिया निपटाने का काम प्रभावित हुआ है. विद्यापीठ अनुदान आयोग द्वारा इससे पहले दो बार शैक्षणिक वर्ष शुरू करने के संदर्भ में मार्गदर्शक निर्देश जारी किये जा चुके है. किन्तु इन पर कोरोना के लगातार बढते संक्रमण की वजह से अमल करना संभव नहीं हो पाया. ऐसे में अब यूजीसी द्वारा नई समयसारणी घोषित की गई है. जिसके अनुसार आगामी ३१ अक्तूबर तक प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी और पहला सेमीस्टर १ नवंबर से ४ अप्रैल के बीच पूरा करना होगा. वहीं दूसरे सेमीस्टर की अवधि ५ अप्रैल से २९ अगस्त के बीच होगी.

यूजीसी का नया शैक्षणिक टाईम टेबल
प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करना –                ३० अक्तूबर २०२०
शैक्षणिक वर्ष व प्रथम वर्ष की कक्षाएं शुरू करना –    १ नवंबर २०२०
परीक्षा की तैयारी के लिए अवकाश –                     १ मार्च से ७ मार्च २०२१
परीक्षा का आयोजन –                                       ८ मार्च से २७ मार्च २०२१
पहले सत्र का अवकाश –                                    २७ मार्च से ४ अप्रैल २०२१
दूसरे सत्र की शुरूआत –                                     ५ अप्रैल २०२१
परीक्षा की तैयारी के लिए अवकाश –                    १ अगस्त से ८ अगस्त २०२१
दूसरे सत्र की परीक्षाओं का आयोजन –                 ९ अगस्त से २१ अगस्त २०२१
अगले नये शैक्षणिक वर्ष की शुरूआत –                 ३० अगस्त २०२१

Related Articles

Back to top button