महाराष्ट्रमुख्य समाचार

अब सप्ताह में दो कैबिनेट

आचार संहिता तक फैसलों की झडी

मुंबई दि. 9– लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता अगले माह के प्रारंभ में लगने की संभावना देखते हुए राज्य मंत्रीमंडल की अब सप्ताह में दो बार बैठक होगी. निर्णयों की झडी महायुति सरकार व्दारा लगाए जाने की संभावना है. मासांत में बजट सत्र शुरु हो रहा है. लेखानुदान भी प्रस्तुत होगा. अधिवेशन शुरु होने तक सप्ताह में दो बार मंत्रीमंडल बैठक होगी. नई योजनाओं और प्रकल्पों को इन बैठकों में मंजूरी दिए जाने की संभावना है. बता दें कि सत्र दौरान रोज ही कैबिनेट की बैठक होती है. आचार संहिता से पहले अधिकाधिक काम करने का निर्णय सरकार का है. विशेषकर डीपीसी की मंजूर राशि के 100 प्रतिशत उपयोग पर भी शासन बल दे रहा है. कई जिलों में केवल 15-20 प्रतिशत राशि का उपयोग हो पाया है.

Related Articles

Back to top button