* सरकार से पूछे 11 सवाल
जालना/दि.28– समिति को हजारों सबूत मिले है, फिरभी समिति को समयावधि बढाकर क्यों दी गई? यह सवाल करते हुए मराठा आरक्षण आंदोलन के नेता मनोज जरांगे ने कहा कि, हम 28 अक्टूबर तक इंतजार करेंगे और इसके बाद 29 अक्टूबर को आगे की भूमिका घोषित करेंगे. समिति को समयावधि बढाकर देने से अब हमें सरकार पर भरोसा नहीं रहा, ऐसा जरांगे ने कहा. शिर्डी में आकर भी प्रधानमंत्री आरक्षण कुछ भी नहीं बोले. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दिल्ली गए थे, उन्होंने आंदोलन की जानकारी देना जरूरी था. समिति ने 40 दिनों में कई सबूत इकट्ठा किए, परंतु सरकार ने उन्हें समयावधि बढाकर दी है. इसलिए 28 अक्टूबर तक इंतजार करेंगे ऐसा कहकर जरांगे ने सरकार से 11 सवाल पूछे है.
सरकार…. जवाब दें
* राज्य के सभी मराठा समाज को कुणबी प्रमाणपत्र देने के लिए अधिवेशन लेंगे?
* समिति को 10 हजार सबूत मिले है. सरकार इन सबूतों के आधार पर मराठा समाज को ओबीसी में लेकर कुणबी प्रमाणपत्र देगी?
* सबूत न देकर आरक्षण में समावेश की गई जाति कौनसी?
* आरक्षण की जाति को लगाए गए मानक कौनसे है?
* जिन जातिओं का 10 साल के बाद सर्वे करना था, वह हुआ क्या?
* आरक्षण में रहने वाले और प्रगत हुई जाति को आरक्षण के बाहर निकाले संबंध में लिखा गया है क्या?
* मंडल कमिशन ने 14 प्रतिशत आरक्षण ओबीसी को दिया था, वह किस आधार पर दिया? मानक लेकर चार साल में 30 प्रतिशत आरक्षण कैसे दिया, यह बताएं.
* आरक्षण मिलने वाली जाति की उपजाति कितनी, उपजाति का आरक्षण में समावेश किया गया, उन्हें कौनसे मानक लगाए गए, यह घोषित करें.