महाराष्ट्र

अब क्रिकेट में भी हो सकते है स्नातक

मुंबई विद्यापीठ के सहयोग से एमसीए का अभ्यासक्रम

मुंबई /दि.15– आज क्रिकेट खेलते हो? उसमें के विविध अंगों का अभ्यास भी है? फिर अब क्रिकेट का अभ्यासक्रम आपको स्नातक होते आने वाला है. मुंबई क्रिकेट संगठना (एमसीए) जल्द ही मुंबई विद्यापीठ के सहयोग से ऐसी पदवि अभ्यासक्रम शुरु करने वाला है. संगठना की कार्यकारिणी की बुधवार की रात हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.
क्रिकेट यह व्यवसायिक खेल हो गया है. इसके लिए अनेक क्षेत्र से सहायता मिलती रहती है. मैदान में स्पीच तैयार करने वाले, वीडियो विश्लेषक, प्रशिक्षण, स्कोअरिंग, एम्पायर आदि जैसी विविध बातों में इस अभ्यासक्रम के जरिए प्राविण्य प्राप्त किया जा सकेगा. इसमें क्रिकेट खिलाडी को प्रत्यक्ष मैदान पर सिखने का अनुभव मिलेगा. खेलते समय उन्हें विविध विषय में व्यवसायिक कौशल्य प्राप्त करते आएगा. साथ ही उन्हें शैक्षणिक पात्रता भी मिलेगी, ऐसा एमसीए के सचिव अभय हडप ने कहा. इस बाबत इस माह के अंत तक सभी बाते निश्चित करने का हमारा प्रयास है. यह अभ्यासक्रम नये शैक्षणिक वर्ष में शुुर करने का प्रयास रहेगा, ऐसा भी उन्होंने कहा.

* एमसीए द्वारा इंग्लंड का दौरा भी
मुंबई के अनेक क्लब अपने क्रिकेट खिलाडियों के लिए इंग्लंड का दौरा आयोजित करते है. अब एमसीए ने ही इसके लिए कदम उठाये है. इसमें मुंबई के नये खिलाडियों का इंग्लंड का दौरा आयोजित किया जाएगा. इस बैठक में इस निर्णय पर भी मुहर लगाई गई.

* टी-20 लीग 27 मई से
एमसीए की टी-20 लीग की अब फिर से शुुरुआत होने वाली है. आईपीएल मैच का समापन होने पर 27 मई से इसकी शुरुआत होगी. यह लीग मुंबई के नये खिलाडियों को पुराने खिलाडियों के साथ खेलने का अवसर भी मिलने वाला है.

* ठाणे जिले में नई अकादमी
ठाणे जिले के नये होनहार क्रिकेट खिलाडियों की बढती संख्या को ध्यान में रखते हुए एमसीए ने यहां अकादमी शुरु करने का निर्णय लिया है. ठाणे मनपा ने इसके लिए किराए पर करार के मुताबिक जगह देने की मंजूरी दी है. यहां के उच्च दर्जे के प्रशिक्षण का जिले के खिलाडियों को लाभ होगा, ऐसा संगठना ने दर्ज किया.

Back to top button