महाराष्ट्र

अब सरकारी राशन दुकानों से खरीद सकेंगे साबुन और शैम्पू

राज्य सरकार ने दी अनुमति

  • कमीशन के लिए वितरक कंपनी से करना होगा संपर्क

मुंबई/दि.18 – प्रदेश की सरकारी राशन दुकानों में ग्राहक अब नहाने और कपडे धोने के साबुन, हैंडवॉश, डिटर्जेंट पाउडर, शैम्पू, कॉफी और चायपत्ती खरीद सकेंगे. राज्य सरकार ने राशन दुकानों को इन्हें बेचने के लिए दुकान में रखने को अनुमति दे दी है. बुधवार को राज्य सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति व ग्राहक संरक्षण विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया.
शासनादेश के अनुसार सरकार ने राशन दुकानों को उक्त वस्तुओं को रखने की अस्थायी स्वरुप में अनुमति दी है. सार्वजनिक वितरण व्यवस्था के स्वरुप में समय-समय पर होने वाले परिवर्तन के मद्देनजर इसमें बदलाव किया जाएगा. सरकार ने स्पष्ट किया है कि, वस्तुओं को दुकानों तक पहुंचने और बेचने से मिलने वाले कमीशन के बारे में राशन दुकानों को सीधे संबंधित वितरक कंपनी से संपर्क करना होगा. यह व्यवहार संबंधित कंपनी व उनके थोक व खुदरा वितरक और राशन दुकानों के बीच रहेगा. इसमें सरकार की कोई सहभागिता और हस्तक्षेप नहीं रहेगा.

Related Articles

Back to top button