अब घर बैठे मिलेगा लर्निंग लाईसेन्स
मुंबई/दि.9 – राज्य में अब लर्निंग लाईसेन्स मिलना काफी आसान हो गया है. मंगलवार को राज्य सरकार द्वारा 50 विभागीय परिवहन कार्यालयों के लिए दो आदेश जारी किये गये है. जिसमें पहले आदेश के मुताबिक लर्निंग लाईसेन्स के लिए अब लोग घर बैठे केवल आधार कार्ड के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा. साथ ही इसकी टेस्ट भी ऑनलाईन ली जायेगी. आधार कार्ड के जरिये संबंधित व्यक्ति की पहचान की पुष्टि की जायेगी और उन्हें घर बैठे लर्निंग लाईसेन्स दिया जायेगा. साथ ही दूसरे आदेश के मुताबिक अब डिलर्स को नॉन ट्रान्सपोर्ट वाहनों के पंजीयन हेतु आरटीओ कार्यालय में आने की जरूरत नहीं है. बल्कि वे भी आधार वेरिफिकेशन के जरिये ही अपना पंजीयन करा सकेंगे.
उपरोक्त जानकारी देते हुए राज्य के परिवहन आयुक्त अविनाश ढाकणे ने बताया कि, आगामी एक-दो दिन में मुख्यमंत्री द्वारा इस बारे में जानकारी दी जायेगी और यह सुविधा शुरू होने के बाद आरटीओ में आनेवाले लोगों की संख्या भी कम हो जायेगी. जिसकी वजह से भ्रष्टाचार तथा एजेंट के जरिये लाईसेन्स देने के काम भी बंद हो जायेंगे. इसके अलावा लाईसेन्स के नूतनीकरण व रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट सहित करीब 18 काम अब आधार ऑथेंटिकेशन के जरिये होंगे.