महाराष्ट्र

डुप्लीकेट वाहन लायसेंस के लिए अब देने होगे 650 रूपए

प्रादेशिक परिवहन विभाग ने बढाया लायसेंस शुल्क

पुणे/दि.22-प्रादेशिक परिवहन (आरटीओ) विभाग द्बारा वाहन लायसेंस शुल्क बढा दिया गया है. जिसमें अब किसी वाहन धारक का लायसेंस गुम जाता है या फिर खराब हो जाता है. जिसमें डुप्लीकेट लायसेंस निकालने के लिए देने होंगे 650 रूपए. इस संदर्भ में परिवहन विभाग द्बारा हाल ही में आदेश जारी किए गये और आदेश पर अमल करने की सूचना आरटीओ अधिकारियों को दी गई. जिसके लिए सारथी पोर्टल में बदलाव करने की भी सूचना दी गई.
परिवहन विभाग द्वारा अचानक लायसेंस शुल्क में 250 रूपए बढा दिए जाने से नागरिको द्बारा विरोध किया गया और शुल्क कम किए जाने की मांग की गई. डुप्लीकेट लायसेंस के लिए अब तक 400 रूपए शुल्क लिए जा रहे थे. जिसे बढाकर 650 रूपए कर दिया गया. यातायात व महामार्ग मंत्रालय ने डुप्लीकेट लायसेंस के लिए देश के 17 राज्यों में शुल्क बढाने का निर्णय लिया है.

Related Articles

Back to top button