महाराष्ट्रमुख्य समाचार

अब हनुमान चालीसा पढोगे, या औरंगजेब की कब्र पर जाओेगे

विधायक राणा ने फिर कसा सीएम ठाकरे पर तंज

मुंबई/दि.13– कल मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे अपनी सभा की शुरूआत हनुमान चालीसा से करेंगे, या सभा से पहले औरंगजेब की कब्र पर फूल चढाने जायेंगे, इस आशय का सवाल बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे से पूछा गया है.
उल्लेखनीय है कि, गत रोज एमआईएम के नेता अकबरूद्दीन ओवेसी ने औरंगाबाद का दौरा करते हुए औरंगजेब की कब्र पर माथा टेका था. जिसे लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है और खुद शिवसेना ने भी इस मुद्दे को लेकर ओवेसी को कडी फटकार लगायी है. वहीं अब विधायक रवि राणा ने भी इसे लेकर शिवसेना पर निशाना साधा है. जिसके तहत उन्होंने कहा कि, हनुमान चालीसा का पाठ करने की वजह से हमें जेल में डाला जाता है, लेकिन अकबरूद्दीन ओवेसी औरंगाबाद में आकर औरंगजेब की कब्र को खुलवाकर वहां फातेहा पढता है, तब किसी कोई आपत्ति नहीं होती. आज तक उस कब्र पर कोई नहीं गया था, लेकिन खुद को हिंदुत्ववादी कहनेवाले सीएम ठाकरे की सरकार में यह भी हो गया. विधायक राणा ने यह भी कहा कि, विगत ढाई वर्ष के कार्यकाल में सीएम उध्दव ठाकरे व उनकी शिवसेना द्वारा अजान स्पर्धा, टीपू सेना व उर्दू विशेष वर्ग जैसे काम ही किये गये और दो वर्ष तक सीएम ठाकरे मंत्रालय में कभी गये ही नहीं. ऐसे में उन्होंने कल होनेवाली सभा में विगत ढाई वर्षों के दौरान सरकार द्वारा सर्वसामान्य लोगोें के लिए किये गये कामों के साथ-साथ मुंबई मेट्रो के संदर्भ में बात करनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button