शत प्रतिशत नि:शुल्क प्रवासी संख्या पर रापनि की रहेंगी नजर
यात्रा, उत्सव, अतिरिक्त परिवहन का लिया जाएगा जायजा
* ग्रुप टिकट का प्रावधान बंद होगा
यवतमाल/दि.24-लालपरी की आय बढने के लिए वाहनों को सख्ती की जाती है. इसके अलावा ज्यादा आय लाने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया जाता है. पुरस्कार पाने की लालच में कुछ वाहक 100 प्रतिशत सहुलियत मूल्य के टिकट निकालते है. यह मामला कुछ माह पूर्व ही उजागर हुआ है. इस पर नियंत्रण लाने के लिए महामंडल की यंत्रणा सतर्क हुई है. कहीं भी सहुलियत मूल्य की प्रवासी संख्या बढी दिखाई देने पर आवश्यक उपाय योजना की जाएगी. रापनि बसों में प्रवास के लिए कुछ लोगों को सहुलियत दी गई है. विद्यार्थी, महिला, पुरस्कार प्राप्त व्यक्ति, वरिष्ठ नागरिक, आदि को इसका लाभ दिया जाता है. 75 वर्ष आयुगट से अधिक नागरिकों के लिए अमृत ज्येष्ठ नागरिक योजना चलाई जा रही है. इन यात्रियों को 100 प्रतिशत छूट है. आय बढाने के लिए कुछ वाहनों ने शत प्रतिशत सहुलियत मूल्य का टिकट निकालने का काम किया था. पूरे राज्य में गूंजे इस प्रकरण में कार्रवाई भी की गई है. भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए महामंडल सतर्क हुआ है. डिपोस्तर पर रोजाना निकलने वाली दैनंदिन कैश विवरण पत्र में सहुलियत वाले लाभार्थियों की संख्या और सहुलियत मॅलय में अनैसर्गिंक बढोतरी हो रही है क्या? इसकी जांच की जाएगी. यह जांच करते समय डिपो कक्ष के यात्रा, उत्सव, त्यौहार, अतिरिक्त परिवहन, साप्ताहिक बाजार आदि का जायजा लिया जाएगा.
* ग्रुप टिकट का प्रावधान होगा बंद
100 प्रतिशत सहुलियत रहने वाली योजना में ग्रुप टिकट देने का प्रावधान बंद किया जाएगा. प्रमुखता से अमृत ज्येष्ठ नागरिक सहुलियतधारी यात्रियों को इटीआयएम मशीन में से 9 यात्रियों तक ग्रुप टिकट दिया जा रहा है. आनेवाले समय में यह पद्धति बंद की जाएगी. अमृत ज्येष्ठ नागरिक लाभार्थी को स्वतंत्र टिकट देने संबंधी सूचित किया गया है.