खेलमहाराष्ट्र

कंगना रनौत के घर के बाहर NSUI ने किया धरना प्रदर्शन

पद्मश्री अवॉर्ड वापस लेने की मांग की

मुंबई/दि.१२-बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. एक्ट्रेस एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस के बयान को लेकर मुंबई में कांग्रेस की स्टूडेंट विंग एनएसयूआई ने उनके घर के बाहर प्रदर्शन किया है और उनसे पद्मश्री अवॉर्ड वापस लेने की मांग की है.

कंगना ने हाल ही में बयान दिया था कि 2014 के बाद से देश को वास्तविक स्वतंत्रता मिली है. जब से नरेंद्र मोदी सरकार सत्ता में आई है. वहीं, 1947 में देश को जो स्वतंत्रता मिली थी वो भीख में मिली थी. एनएसआईयू  के एक सूमह ने कंगना के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और मांग की बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों का अपमान करने के लिए उनका पद्म श्री अवॉर्ड वापस लिया जाए. इसके बाद से एक्ट्रेस के घर के बाहर पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

राजनीतिक पार्टियों ने कंगना के बयान को शहदों का अपमान बताया

सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई राजनेताओं ने अभिनेत्री की टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना की है. दिल्ली बीजेपी (BJP) नेता शकंर कपूर ने न्यायपालिका से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. कपूर ने ट्वीट कर लिखा, ”एक स्वतंत्रता सेनानी का बेटे होने और स्वतंत्रता सेनानी के परिवार के आने के कारण मुझे कंगना से ये टिप्पणी मिलती है कि भारत की स्वतंत्रता भीख है, ये आजादी का दुरुपयोग है और स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है. मैं चाहता हूं कि भारत की न्यायपालिका इस बात पर संज्ञान ले.”

कांग्रेस नेता ने कंगना के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने गुरुवार को एक्ट्रेस की टिपण्णी को अपमानजनक बताया था. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी चुप्पी तोड़ने और यह बताने के लिए कहा कि क्या वो इस तरह के विचारों का समर्थन करते हैं, अगर नहीं तो सरकार को रनौत के खिलाफ उचित कार्रवाई करनी चाहिए.

जीतन राम मांझी ने पद्मश्री अवॉर्ड वापस लेने की बात कही

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने भी रनौत की टिपण्णी पर अपनी नारजगी जताई है और मांग की है कि उनसे पद्मश्री सम्मान वापस ले लिया जाए.

Related Articles

Back to top button