महाराष्ट्र

राज्य के सभी जिलों में नए कोरोना मरीजों की संख्या बढी

50 प्रतिशत टीकाकरण केंद्र बंद

मुंबई/ दि.28– राज्य में पुणे को छोडकर सभी जिलों में नए कोरोना मरीजों के बढने की जानकारी समाने आयी हैं. राज्य में साप्ताहिक पॉजीटिव मरीजों की दर 1.59 फीसदी है, वहीं मुंबई में 3.16 व पुणे में 2.16 प्रतिशत होने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग व्दारा दी गई. मुंबई में 12 से 18 मई के दौरान 1,002 नए कोरोना मरीजों की संख्या दर्ज की गई तथा 19 से 25 मई के दौरान 1.531 नए मरीज मुंबई में पाए गए.
पुणे में इसी दौरान 297 मरीजों में से नए कोरोना मरीजों की संख्या 329 हो चुकी हैं. मुंबई में नए मरीजों की संख्या में 52.79 प्रतिशत तथा पुणे में 9.73 प्रतिशत कोरोना मरीज घटे हैं. राज्य में 12 से 18 मई के दौरान 1,699 नए मरीज दर्ज किए गए तथा 19 से 25 के दौरान 2,276 नए मरीज दर्ज किए गए. राज्य में कोरोना वृद्धि 33.96 प्रतिशत हैं. राज्य में टीकाकरण को अत्यंत कम प्रतिसाद दिए जाने पर कुल टीकाकरण केंद्रों में से 50 प्रतिशत टीकाकरण केंद्र नाइलाज बंद कर दिए गए है. अन्य बीमारी के लिए वैद्यकीय सेवाओं के लिए केंद्र का इस्तेमाल पहले जैसा ही शुुरु हैं. कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाला राज्य अब टीकाकरण में पिछड गया हैं.

* नागपुर जिले में 6 मरीज पाए गए
नागपुर ग्रामीण में 5 तथा बाहर का शुक्रवार को 1 कोरोना पॉजीटीव मरीज पाया गया. शहर में एक भी कोरोना पॉजीटिव मरीज नहीं हैं. जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 15 हैं.

राज्य में कोरोना मरीजों की स्थिति
उपचाराधीन मरीज               4.56 फीसदी
सौम्य लक्षण वाले मरीज       96.65 फीसदी
गंभीर मरीज                       0.98 फीसदी
आयसीयू के मरीज               0.93 फीसदी

Back to top button