महाराष्ट्र

राज्य में बढने लगी राजनीतिक दलों की संख्या

इस वर्ष 18 नये दलों का हुआ पंजीकरण

  • राज्य निर्वाचन आयोग में कुल 287 दल पंजीकृत

मुंबई/दि.११ – आगामी वर्ष के प्रारंभ में राज्य के कई स्थानीय निकायों के चुनाव होनेवाले है. जिसके मद्देनजर राज्य में नये राजनीतिक दलों का तेजी से जन्म व उदय होने लगा है. जारी वर्ष 2021 के दौरान अब तक 18 नई राजनीतिक पार्टियों द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग में पंजीयन कराया गया है, जबकि बीते वर्ष केवल 9 नये दल पंजीकृत हुए थे. यानी एक ही वर्ष के दौरान पंजीकरण करानेवाले राजनीतिक दलों की संख्या दोगुनी हो गई. वहीं अब राज्य निर्वाचन आयोग में पंजीकृत राजनीतिक दलों की संख्या बढकर 287 हो गई है.
बता दें कि, आगामी वर्ष फरवरी माह में राज्य की अधिकांश महानगरपालिकाओें, नगरपालिकाओं, जिला परिषदों व नगर पंचायतों के चुनाव होंगे. ऐसे में चुनावी गहमागहमी अभी से शुरू हो चुकी है और पुराने प्रस्थापित राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई नये राजनीतिक दलों द्वारा चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी की जा रही है. जिसके तहत नये राजनीतिक दलों द्वारा निर्वाचन आयोग के समक्ष पंजीयन हेतु आवेदन किया जा रहा है.
बता दें कि, महाराष्ट्र में 6 राजनीतिक दल राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त है. वहीं दो दलों को राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त है. इसके साथ ही महाराष्ट्र के अलावा अन्य राज्यों में पंजीकृत रहकर महाराष्ट्र की राजनीति में हिस्सा लेनेवाले राजनीतिक दलों की संख्या 8 है. वहीं राज्य निर्वाचन आयोग के पास पंजीकृत व मान्यताप्राप्त दलों की संख्या अब 287 है.

Related Articles

Back to top button