महाराष्ट्र

मुंबई में बढेगी टीकाकरण केंद्रोें की संख्या

भीडभाड टालने लिया गया निर्णय

  • मंत्री आदित्य ठाकरे ने की निगमायुक्त से चर्चा

मुंबई/दि.6 – इस समय मुंबई के सभी टीकाकरण केंद्रोें पर वैक्सीनेशन करवाने पात्र लाभार्थियों की जमकर भीड उमड रही है और टीकाकरण केंद्रोें के समक्ष दो-दो किमी लंबी कतारे लग रही है. ऐसे में इस स्थिति को टालने हेतु राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने मुंबई के मनपा आयुक्त इकबालसिंह चहल से प्रत्यक्ष मुलाकात करते हुए चर्चा की और मुंबई में टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढाने को लेकर आवश्यक निर्देश जारी किये.
इस बारे में अपने ट्विटर हैण्डल के जरिये जानकारी देते हुए पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि, जल्द ही मुंबई में टीकाकरण केंद्रोें की संख्या बढा दी जायेगी. जिससे सभी लोगों को वैक्सीन लेने में आसानी होगी.

Related Articles

Back to top button