अमरावतीमहाराष्ट्र

नूटा संगठन के प्रयास सफल

विवि ने निर्णय में किया सुधार

अमरावती/दि. 12-संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ ने ग्रीष्म-2025 सत्रके स्नातक व स्नातकोत्तर प्रात्यक्षिक परीक्षा 20 अप्रैल से 19 मई तक लेने संबंधि सुधारित टाइम टेबल प्रकाशित किया है. इसके पूर्व यह परीक्षा 7 मई से 19 मई दौरान आयोजित करने के निर्देश दिए गए थे. लेकिन नूटा संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में ज्ञापन देने के बाद ज्ञापन की पृष्ठभूमि पर विद्यापीठ प्रशासन ने अपना निर्णय सुधारित किया है. कई महाविद्यालयों में पूरे समय प्राध्यापकों की संख्या अपर्याप्त होने से प्रात्यक्षिक परीक्षा लेने की जिम्मेदारी तासिका तत्वपर प्राध्यापकों पर आती है, परंतु तासिका तत्व पर काम करने वाले प्राध्यापकों की मान्यता 30 अप्रैल तक होती है. परिणामस्वरूप 30 अप्रैल के बाद तासिका तत्व के प्राध्यापकों को सह-संचालक कार्यालय से वेतन मंजूर नहीं होता तथा विद्यापीठ की मान्यता भी तसिका तत्व के प्राध्यापकों के लिए 30 अप्रैल तक ही होती है. इस समस्या की ओर विद्यापीठ प्रशासन का ध्यानाकर्षण  नूटा संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने 5 अप्रैल को कुलगुरु को ज्ञापन दिया था. प्रतिनिधिमंडल में नूटा संगठन के अधिसभा सदस्य डॉ. प्रशांत विघे, डॉ. सुभाष गावंडे, डॉ.नितिन टाले, डॉ. ज्ञानेश्वर नामूर्ति, कैलास चव्हाण, डॉ. तीर्थराज राय, डॉ. गजेंद्र रघुवंशी, डॉ.सरपाते, डॉ. शिवाजी कानफाडे का समावेश था. छात्रों के स्वास्थ्य, प्राध्यापकों के शैक्षणिक अवकाश और नियोजित टाइमटेबल का मान रखते हुए विद्यापीठ ने नूटा संगठन की मांग के अनुसार तुरंत सुधारित परिपत्रक 10 अप्रैल को प्रकाशित किया और परीक्षा 20 अप्रैल से लेने का निर्णय लिया.

Back to top button