महाराष्ट्रवाशिम

राज्य में 1 करोड से अधिक छात्रों को दिया जा रहा पोषण आहार

पीएम पोषण शक्ति योजना

वाशिम/दि.31-राज्य के जिला परिषद शाला के गरीब विद्यार्थियों के लिए केंद्र पुरस्कृत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना चलाई जा रही है. इस योजना के माध्यम से राज्य की जिला परिषद स्कूल के 1.01 करोड से अधिक विद्यार्थियों को पोषण आहार दिया जा रहा है.
प्राथमिक शिक्षा का सार्वत्रिकरण करने की दृष्टि से तथा छात्रों की उपस्थिति का प्रमाण बढाना, पोषणयुक्त आहार उपलब्ध कराना, स्वास्थ्य संबंधी मार्गदर्शन करना, और सामाजिक समानता विकसित करने के उद्देश्य से राज्य की जिला परिषद शालाओं में केंद्र पुरस्कृत पोषण आहार उपलब्ध कराना, और सामाजिक समानता विकसित करने के उद्देश्य से राज्य की जिला परिष्ज्ञद शालाओं में केंद्र पुरस्कृत पोषण शक्ति निर्माण योजना चलाई जा रही है. वर्ष 2021-2022 से चलाई जा रही इस योजना से राज्य में विद्यार्थियों की पटसंख्या बढने मदद हुई है. इस योजना के अंतर्गत 2021-2022 में कक्षा 1 ली से 8 वीं तक के 76.88 लाख, 2022-2023 में 1 करोड 63 लाख छात्रों को लाभ हुआ है.

Related Articles

Back to top button