महाराष्ट्र
एनीमिया दूर करने बांटा जाएगा पौष्टिक चावल
मुंबई/दि.29 – राज्य में एनीमिया की दर कम करने के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से पौषकतत्व युक्त चावल (फोर्टीफाईड राईस) वितरण योजना गडचिरोली जिले में लागू की जाएगी. राज्यमंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया. एनीमिया दूर करने के लिए फिलहाल (आयरन) गोली दी जाती है पर अब सरकार इसे दूर करने के लिए फोर्टीफाइड राईस का भी वितरण करना चाहती है. इस तरह का कदम उठाने वाला महाराष्ट्र पहला राज्य होगा. सरकारी राशन दुकानों के माध्यम से गडचिरोली जिले के कुरखेडा व भामरागड तहसील क्षेत्रों में फोर्टीफाईड राईस प्रयोग के तौर पर बांटे जाएंगे.