महाराष्ट्र

भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी में ओबसी चेहरों को मौका

मुंबई/दि.4- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बुधवार को घोषित की प्रदेश कार्यकारिणी में ओबीसी चेहरों को अधिक अवसर दिया गया है. कार्यकारिणी में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण देते हुए 16 उपाध्यक्ष, 6 महासचिव, 16 सचिव, 64 सदस्य, 264 विशेष निमंत्रित और 512 निमंत्रित सदस्यों का समावेश है.
उपाध्यक्ष पद पर माधव भंडारी, सुरेश हालवणकर, चैनसुख संचेती, जयप्रकाश ठाकुर, एड. धर्मपाल मेश्राम, एजाज देशमुख, राजेंद्र गावित आदि तथा महासचिव पद पर विधायक रणधीर सावरकर, एड. माधवी नाईक, संजय केनेकर, विक्रांत पाटिल, मुरलीधर मोहोड की नियुक्ति की गई है. विधान परिषद सदस्य श्रीकांत भारतीय को महासचिव पद की जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है.
* गडकरी, फडणवीस निमंत्रित सदस्य
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवसी, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे, राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे, विजय रहाटकर, केंद्रीय और राज्य मंत्रीमंडल के सभी मंत्री, राज्य मंत्री, मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार, राज्य के सभी सांसद, विधायक आदि का निमंत्रित सदस्य के रुप में समावेश है.

Back to top button