महाराष्ट्र

नगर पंचायत में ओबीसी आरक्षित सीटों के चुनाव स्थगित

राज्य चुनाव आयोग का निर्णय

मुंबई/ दि.7– राज्य के 32 जिलों की 106 नगर पंचायतों में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है. इसी दौरान सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार व्दारा निकाले गए ओबीसी आरक्षण के अध्यादेश को रद्द कर दिया है. जिससे नगर पंचायत के ओबीसी सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर सवालिया निशान उठने लगे थे. अब सभी नगर पंचायत की ओबीसी सीटों के चुनाव स्थगित करने का निर्णय राज्य चुनाव आयोग ने लिया है.
बता दें कि, राज्य चुनाव आयोग ने 32 जिलों के 106 नगर पंचायत के ओबीसी आरक्षण रहने वाले लगभग 400 सीटों के चुनाव स्थगित करने का निर्णय लिया है. राज्य नगर पंचायत चुनाव कार्यक्रम की घोषणा बीते महिने की गई थी. नगर पंचायत के लिए 21 दिसंबर को चुनाव होने वाले है. जबकि 22 दिसंबर को मतगणना होगी. इसके अलावा भंडारा और गोंदिया जिला पंचायत समिति व जिला परिषद के ओबीसी सीटों पर होने वाले चुनाव को भी स्थगित कर दिया है. राज्य सरकार ने मंत्रीमंडल की बैठक में स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण का निर्णय लेकर आदेश निकाला था.

Related Articles

Back to top button