हैण्डलूम व पॉवरलूम सबसेंटर का प्रस्ताव दो, मैं मंजूरी देता हूं
केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने किया आश्वस्त
सोलापुर हींस/दि.१२ – अनार, गन्ना व बेर जैसे फलों की फसलों के माध्यम से प्रक्रिया उद्योग निर्मिती संभव है. साथ ही हैण्डलूम व पॉवरलूम के विकास हेतु भी पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर विद्यापीठ द्वारा कदम आगे बढाये जाये.
विद्यापीठ की ओर से हैण्डलूम व पॉवरलूम सबसेंटर शुरू करने हेतु प्रस्ताव दिये जाने पर उसे मंजूरी प्रदान की जायेगी. इस आशय का आश्वासन केंद्रीय लघू, सूक्ष्म व मध्यत तथा सडक व भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी द्वारा दिया गया. सोलापुर विद्यापीठ द्वारा सूक्ष्म, लघू व मध्यम उद्योग, उद्यमशिलता व विद्यापीठों की भुमिका विषय को लेकर ऑनलाईन तरीके से राष्ट्रीय चर्चासत्र आयोजीत किया गया था. जिसमें मार्गदर्शन करते हुए केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने उपरोक्त आश्वासन दिया. इस चर्चासत्र में केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने कहा कि, उद्योग क्षेत्र के जरिये रोजगार के अनेकोें अवसर उपलब्ध कराये जा सकते है और इस जरिये समाज व देश का विकास हो सकता है. अत: आत्मनिर्भर भारत के लिए देश के युवाओं ने स्वयंरोजगार के क्षेत्र में आकर अपना योगदान देना चाहिए. साथ ही शिक्षा संस्थाओं एवं विद्यापीठों द्वारा भी युवाओं को रोजगार सक्षम बनाने हेतु कार्य किया जा चाहिए.