महाराष्ट्र

बारिश के मौसम में मुख्यालय या बांध स्थल न छोडें अधिकारी

जल संसाधन विभाग के निर्देश

मुंबई/दि.7– महाराष्ट्र में जल संसाधन विभाग के सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को बारिश के दौरान मुख्यालय या बांध स्थल छोडने की मनाही होगी. विभाग ने सोमवार को इस संबंध में परिपत्र जारी किया है. सरकार के इस आदेश का पालन न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ संबंधित मुख्य अभियंता को तत्काल नियमों के अनुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करनी होगी.
परिपत्र के मुताबिक, अपरिहार्य कारण के चलते क्षेत्रीय अधिकारी को मुख्यालय छोडने की जरुरत पडी, तो उन्हें संबंधित मुख्य अभियंता से लिखित में पूर्व अनुमति लेनी होगी. मुख्य अभियंता को यह अनुमति देते समय अन्य अधिकारी पर जवाबदेही सुनिश्चित करनी होगी. बारिश की अवधि में सभी अधिकारियों को मोबाइल फोन चालू रखना पडेंगे. कार्यालय में वैकल्पिक मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने होंगे. सरकार का कहना है कि, जल संसाधन विभाग के माध्यम से विभिन्न स्तर पर बारिश के दौरान बाढ नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाते हैं. क्षेत्रीय स्तर पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर मंत्रालय के बाढ नियंत्रण कक्ष के माध्यम से वरिष्ठ स्तर पर जानकारी उपलब्ध कराई जाती है. पिछले कुछ वर्षों मेें बाढ के स्वरुप को देखते हुए समय पर जानकारी नियंत्रण कक्ष, स्वराज्य और पुलिस मशीनरी को उपलब्ध होना आवश्यक है. इसके मद्देनजर जल संसाधन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों को ये निर्देश दिए गए है.

Related Articles

Back to top button