खेती की तकनीक सीखने इजरायल गए थे अधिकारी, जासूसी नहीं की-फडणवीस
पत्रकार परिषद में दी जानकारी
-
पेगासस जासूसी मामला
मुंबई/दि.21 – पूर्व मुख्यमंत्री तथा विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि मेरे मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए राज्य सरकार ने इजरायल की कंपनी एनएसओ की कोई सेवाएं नहीं ली थी. ‘पेगासस’ सॉफ्टवेअर के जरिये जासूसी कराने के विपक्ष के आरोपों पर फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार के सूचना व जनसंपर्क निदेशालय (डीजीआईपीआर) की टीम केवल खेती की नई तकनीक के अध्ययन के लिए इजरायल में थी. यदि महाविकास आघाडी सरकार जांच करना चाहे तो करा ले, सारी सच्चाई सामने आ जाएगी.
मंगलवार को अपने सरकारी आवास सागर पर पत्रकारों से बातचीत में फडणवीस ने कहा कि जब तक मैं प्रदेश का मुख्यमंत्री था तब तक राज्य सरकार ने एनएसओ की कोई सेवाएं नहीं ली थी. फडणवीस ने कहा कि यह बात सही है कि डीजीआईपीआर का एक प्रतिनिधि मंडल इजरायल गया था लेकिन यह प्रतिनिधिमंडल साल 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद इजरायल गया था. यह प्रतिनिधिमंडल खेती और उससे जुडी तकनीक की जानकारी लेने के लिए गया था. फडणवीस ने कहा कि यदि राज्य सरकार जांच कराना चाहती है, तो सच्चाई सामने आ जाएगी. इसके पहले महाविकास आघाडी सरकार ने पूर्व की भाजपा सरकार के पांच सालोें के फोन टैपिंग की जांच के लिए पुलिस महानिदेशक संजय पांडे की अध्यक्षता में 9 जुलाई को उच्चस्तरीय समिती का गठन किया था. इस सवाल पर फडणवीस ने कहा कि मैंने भी केवल अखबारों में समिती बनाए जाने के बारे में पढा था.