महाराष्ट्र

जाति प्रमाणपत्र के लिए आज भी लिए जायेंगे ऑफलाईन आवेदन

मुंबई/ दि.30 – प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनाव के लिए आरक्षित सीटों पर लडने के इच्छुक उम्मीदवार जाति प्रमाणपत्र के लिए 30 दिसंबर को भी ऑनलाईन और ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे. राज्य की सभी जिला जाति प्रमाणपत्र पडताल समिति उम्मीदवारों से ऑनलाइन और ऑफलाईन दोनों पध्दति से आवेदनों को स्वीकार करेगी. सामाजिक न्याय व विशेष सहायता मंत्री धनंजय मुंडे ने यह निर्देश दिए है. पुणे के डॉ. बाबा साहब आंबेडकर संशोधन व प्रशिक्षण संस्थान ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. ग्राम पंचायत चुनाव के कारण राज्यभर में जाति प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करने जिला जाति प्रमाणपत्र पडताल समिति के कार्यालयों में भीड उमड पडी है. इस कारण बुधवार को भी आवेदन स्वीकारने खिडकी व कक्ष बढाने और कर्मचारियों को पूर्ण क्षमता से काम करने के निर्देश दिए है.

Related Articles

Back to top button