अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अरे बाप रे … फोटो क्लीक का प्रलोभन देकर 100 लोगों को फंसाया जाल में

फर्जी एनओसी, रजिस्ट्रेशन के जरिए मोटर साइकिल की बिक्री

* राज्य के अनेक आरटीओ अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत
* आरोपी रूपेश गवई से और तीन दुपहिया जब्त

अमरावती/दि.17 – लोगों को एक फोटो के लिए 2 हजार रूपए का प्रलोभन देकर उनके कागजपत्रों का दुरूपयोग कर शोरूम से तत्काल कर्ज के जरिए नई दुपहिया लेकर फौरन आरटीओ कार्यालय से दूसरे के नाम कर वाहनों की बिक्री करनेवाले आरोपी रूपेश गवई से राजापेठ पुलिस ने और तीन दुपहिया जब्त की है. रूपेश ने और उसके जैसे अन्य जालसाजों ने शहर के शोरूम से इस तरह की 100 दुपहिया उठाई रहने की सनसनीखेज जानकारी पुलिस जांच में सामने आयी है. विशेष यानी आरोपियों ने राज्य के विविध शहरों के आरटीओ कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर फर्जी एनओसी और रजिस्ट्रेशन किया रहने से राज्य के विविध आरटीओ कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी पुलिस की रडार पर रहने और जल्द ही दुपहिया के चोरी प्रकरण का पर्दाफाश किए जाने की सूत्रों ने जानकारी दी है.
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम समाधान नगर निवासी रूपेश शिवनाथ गवई (33) हैं. रूपेश ने एक माह पूर्व छत्री तालाब रोड निवासी हरिदास शंकरराव पाटिल (45) के साथ बडी चालाकी से धोखाधडी कर उसके नाम से सुजुकी शोरूम से 1 लाख 20 हजार रूपए मूल्य की दुपहिया ली थी. 13 जून 2024 को रूपेश ने हरिदास को कंपनी द्बारा नई स्कीम शुरू की गई है. टारगेट पूर्ण करना रहने से केवल कागजपत्र और एक फोटो निकाला तो तुम्हे तत्काल 2 हजार रूपए मिलेंगे. जब्त गाडी रिसेल हुआ बताना हैं, ऐसा रूपेश ने कहा. तब हरिदास 2 हजार रूपए के प्रलोभन में आ गए और रूपेश के साथ सभी कागजपत्र लेकर यशोदा नगर सुजुकी कंपनी के शोरूम में गये. वहां रूपेश ने हरिदास का आधारकार्ड, पैनकार्ड, ड्राइविंग लायसेंस, बैंक पासबुक सहित अन्य कागजपत्र लिए और कुछ समय बाद विविध कागजपत्रों पर उनके हस्ताक्षर लिए. पश्चात रूपेश ने नई दुपहिया के सामने डमी चाबी हाथ में देकर हरिदास का फोटो निकाला और उन्हें 2 हजार रूपए दिए. ऐसे में 12 जुलाई को फायनान्स कंपनी के अधिकारी हरिदास के घर पहुंचे और उन्हें बताया कि एम.एच. 27/ डी.एस.-1582 क्रमांक की दुपहिया उन्होंने फायनान्स पर ली है. लेकिन पहली किश्त बकाया रहने से दुपहिया जब्त करना है. यह बात सुनते ही हरिदास के पैरोतले जमीन खिसक गई. उन्होंने तत्काल राजापेठ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने गोपनीय जांच करते हुए 15 जुलाई को रूपेश को बडी सतर्कता से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के हाथ लगते ही रूपेश ने इस तरह चार लोगों को अपने जाल में फंसाकर शोरूम से दुपहिया चुराने की कबूली दी. पुलिस ने उसके पास से चार दुपहिया जब्त की. पश्चात 16 जुलाई को रूपेश के कब्जे से और तीन दुपहिया जब्त की गई है. साथ ही रूपेश और उसके जैसे अन्य ठगबाजों द्बारा शहर के लोगों को अपने जाल में फंसाकर विविध शोरूम से करीबन 100 दुपहिया लेकर आरटीओ अधिकारी और कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर फर्जी एनओसी और रजिस्ट्रेशन के जरिए लोगों को बेची रहने की बडी लिंक पुलिस को मिली है. विशेष यानी अमरावती सहित राज्य के अनेक और आरटीओ कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी भी पुलिस की रडार पर आने से जल्द दुपहिया चोरी का यह मामला सामने आने की संभावना है.

 

Related Articles

Back to top button