बुलढाणामहाराष्ट्र

बाप रे… बीपी की 200 गोली खाकर की आत्महत्या

बुलढाणा जिले के धनोरा महासिद्धा ग्राम की घटना

बुलढाणा /दि.25– आत्महत्या को अक्सर उस व्यक्ति द्वारा उठाया गया चरम कदम माना जाता है, जो दुनिया और जीवन से थक गया हो. एक अमीर, सफल और बेहद लोकप्रिय व्यक्ति भी आत्महत्या कर लेता है, जबकि एक असहाय व्यक्ति भी आत्महत्या का रास्ता अपनाता है. इसके लिए वे जहर खाकर, फांसी लगाकर, जलाशय में कूदकर और खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लेते हैं.
ऐसे ही बुलढाणा जिले के एक युवक ने एक अलग तरीका अपनाते हुए आत्महत्या करने का आत्मघाती कदम उठाया. नांदुरा तहसील के धनोरा महासिद्धा के एक 25 वर्षीय युवक ने ब्लड प्रेशर की 200 गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम पवन महादेव गव्हाले है. इतनी गोलियां खाने के बाद पवन गव्हाले की हालत गंभीर हो गई, उसके परिजनों ने उसे इलाज के लिए एक बड़े निजी अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, इलाज के दौरान 23 अप्रैल की देर शाम उसकी मृत्यु हो गई. नांदुरा पुलिस ने अस्पताल के रूम अटेंडेंट सुदाम वासने की शिकायत के आधार पर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज ने इतनी किया है. हालांकि, पवन ने अधिक मात्रा में गोलियां खाकर आत्महत्या क्यों की, इसका कारण पता नहीं चल सका है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

Back to top button