महाराष्ट्र

पुरानी व फटी हुई मुफ्त साडियां दी जाएगी बदलकर

विपक्ष की आलोचना के बाद लिया गया निर्णय

* वस्त्रोद्योग विभाग ने जारी किया ई-मेल व फोन नंबर
मुंबई/दि.14– राज्य में अंत्योदय राशन कार्डधारक परिवार की महिलाओं के सम्मान हेतु प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष एक साडी नि:शुल्क देने के लिए राज्य सरकार ने वस्त्रोद्योग विभाग के मार्फत कैप्टिव मार्केट योजना शुरु की है. जिसके तहत राशन दुकानों के जरिए अंत्योदय राशन कार्डधारक परिवार की महिलाओं को नि:शुल्क साडी वितरीत करने का काम शुरु किया गया है. परंतु कई स्थानों पर नि:शुल्क वितरीत की जा रही साडियां पुरानी व फटी निकलने की शिकायतें बडे पैमाने पर सामने आ रही है. जिसके चलते विपक्ष द्वारा राज्य सरकार की जमकर आलोचना की जा रही है. यह बात ध्यान में आते ही राज्य सरकार ने पुरानी व फटी निकलने वाली साडियों को बदलकर देने का प्रावधान किया है और वस्त्रोद्योग विभाग ने इस हेतु ई-मेल आईडी व फोन नंबर जारी किया है.

इसके साथ ही राज्य सरकार ने यह भी बताया कि, इस अभिनव योजना के चलते राज्य के 24 लाख 80 हजार अंत्योदय राशन कार्डधारक परिवारों की महिलाओं को नि:शुल्क साडियों का लाभ मिला है. साथ ही किसानों द्वारा उगाई जाने वाली कपास की मांग बढकर सुतगिरणियों में उत्पादित होने वाले सूत को अच्छे दाम मिल रहे है तथा स्थानीय यंत्र करघाधारकों को अच्छा खासा रोजगार भी उपलब्ध हुआ है.

Related Articles

Back to top button