
यवतमाल /दि.11– ढाबे पर काम कर पैदल वनवासी मंदिर की तरफ जा रही वृद्ध महिला को अज्ञात वाहन ने कूचल दिया. इस दुर्घटना में महिला की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. यह घटना शहर के गोधनी मार्ग के नागपुर-तुलजापुर राष्ट्रीय महामार्ग पर सोमवार 10 मार्च को सुबह 10.15 बजे के दौरान घटित हुई. दुर्घटना में मृत महिला का नाम यवतमाल निवासी निर्मला रामकृष्ण वाघमारे (60) है.
इस प्रकरण में विजय वाघमारे (35) ने अवधुतवाडी थाने में शिकायत दर्ज की है. शिकायत के मुताबिक विजय वाघमारे किन्ही ग्राम में परिवार के साथ रहता है. उसकी मां निर्मला यह वनवासी मारोती मंदिर परिसर के होटल पर और गोधनी मार्ग के ढाबे पर काम करती थी और वहीं रहती थी. कभी-कभी वह अपनी बेटे के यहां आती थी. सोमवार को सुबह निर्मला वाघमारे गोधनी मार्ग के द्वारका ढाबे से आर्णी मार्ग के वनवासी मारोती मंदिर परिसर के होटल पर काम करने के लिए पैदल जा रही थी. उस समय गोधनी मार्ग पर स्थित नागपुर-तुलजापुर राष्ट्रीय महामार्ग से आने वाले अज्ञात चारपहिया वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल निर्मला वाघमारे की मृत्यु हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिसर के नागरिक घटनास्थल की तरफ दौड पडे. अवधूतवाडी पुलिस का दल भी घटनास्थल पहुंच गया. पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.