सांगली/ दि.14 – सांगली जिले के जत तहसील में रहने वाले एक ही परिवार के तीन लोग ओमान देश के समुद्र की लहर में बह जाने की सनसनीखेज घटना चार दिन पूर्व रविवार 10 जुलाई को घटी. इस दुर्घटना में जत निवासी शशिकांत म्हमाने, उनकी 9 वर्षीय की बेटी श्रृती और 6 वर्ष का बेट श्रेयस समुद्र की लहर में बह गए. इस घटना के बारे में शशिकांत के भाई वकील राजकुमार म्हमाने ने जानकारी दी.
मूल जत निवासी शशिकांत म्हमाने पिछले कई वर्षों से दुबई के एक कंपनी में सेल्स मैनेजर के रुप में कार्यरत थे. पत्नी सारिका, पुत्र श्रेयश, पुत्री श्रृती व एक अन्य लडकी (नाम पता नहीं चल पाया) के साथ दुबई में रहते थे. बकरी ईद के कारण छुट्टी होने से शशिकांत, पत्नी, बच्चे, मित्रों के साथ दुबई के पास ओमान देश में घुमने गए थे. उस समय यह घटना हुई. दुबई में रहने वाले मूल जत निवासी विजय सिद्राम म्हमाने (45), उनकी पुत्री श्रृती (9), पुत्र श्रेयश (6) यह तीनों की ओमान के समुद्र में डूबकर मौत हो गई. इस घटना से जत शहर में शोक की लहर फैली है.