महाराष्ट्र

ओमीक्रॉन से सहमा बाजार

सेंसेक्स और निफ्टी हुआ धड़ाम

मुंबई/दी. २०- कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों के कारण वैश्विक स्तर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर चौतरफा बिकवाली से आज शेयर बाजार धड़ाम हो गया। सेंसेक्स 1189/73 अंक टूटकर 56 हजार अंक से नीचे 55822/01 अंक पर और निफ्टी 384/80 अंक उतरकर 16600/40 अंक पर आ गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1189/73 अंक उतरकर 55822/01 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 384/80 अंक फिसलकर 16600/40 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में अधिक बिकवाली देखी गयी जिसके कारण बीएसई का मिडकैप 3/42 प्रतिशत टूटकर 23702/91 अंक पर और स्मॉलकैप 3/31 प्रतिशत फिसलकर 27514/42 अंक पर रहा।

Back to top button