महाराष्ट्रमुख्य समाचार

राज्य में ओमिक्रॉन के 79 नये संक्रमित मिले

कुल संक्रमितों की संख्या हुई 876

मुंबई/दि.7- राज्य में इस समय कोविड संक्रमित मरीजों के साथ-साथ ओमिक्रॉन वेरियंट से संक्रमित मरीजों की संख्या भी लगातार बढ रही है. जिसके तहत बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में ओमिक्रॉन से संक्रमित 79 नये मरीज पाये गये है. इसके साथ ही राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 876 हो गई है. जिसमें से 381 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. वहीं बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में 36 हजार 265 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये. जिसमें से 20 हजार से अधिक संक्रमित अकेले मुंबई मनपा क्षेत्र से पाये गये है. ऐसे में इस समय समूचे राज्य में जबर्दस्त हडकंप व चिंतावाली स्थिति देखी जा रही है.
* तब खुद ब खुद लग जायेगा लॉकडाउन
– स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने चेताया
वहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कोविड संक्रमण के लगातार बढते मामलोें पर अपनी चिंता जाहीर करने के साथ ही कहा कि, सरकार द्वारा अपनी ओर से हालात को नियंत्रण में रखने हेतु तमाम आवश्यक व प्रतिबंधात्मक उपाय किये जा रहे है. किंतु राज्य में अब भी अधिकांश स्थानों पर कोविड प्रतिबंधात्मक उपायों एवं त्रिसूत्री नियमों का कडाई से पालन नहीं हो रहा है. जिसकी वजह से हालात लगातार बिगडते जा रहे है. यदि ऐसे ही चलता रहा, तो एक दिन वह नौबत भी आ जायेगी, जब सभी लोगबाग अपने-अपने घरों में रहने के लिए मजबूर हो जायेंगे और तब खुद ब खुद लॉकडाउन भी लग जायेगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, राज्य सरकार द्वारा फिलहाल यातायात के सार्वजनिक साधनों को बंद करने का कोई विचार नहीं किया गया है. ऐसे में मुंबई की लोकल ट्रेन व जिलांतर्गत यात्रा पर कोई प्रतिबंध नहीं है. किंतु सार्वजनिक परिवहन के साधनों का प्रयोग करते समय नागरिकों ने मास्क, सैनिटाईजर व सोशल डिस्टंसिंग के नियमों का कडाईपूर्वक पालन करना चाहिए. स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने यह भी बताया कि, इस समय कोविड वायरस का संक्रमण मरीजों के फेफडों तक नहीं पहुंच पा रहा, बल्कि गले व नाक तक ही इस वायरस का संक्रमण पहुंच रहा है. ऐसे में इस वायरस के संक्रमण की चपेट में आनेवालों का इलाज पहले की तुलना में काफी आसान है.

Related Articles

Back to top button