महाराष्ट्र

31 मई को को फिर होगा धनगर आरक्षण को लेकर आंदोलन

विधायक पडवलकर ने दी चेतावनी

मुंबई/दि.28 – आगामी 31 मई को पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर के जन्मगांव चौंडी से धनगर आरक्षण का आंदोलन शुरू किया जायेगा. जिसके जरिये महाविकास आघाडी सरकार को धनगर समाज की ताकत दिखाई जायेगी. इस आशय की चेतावनी विधायक गोपीचंद पडवलकर द्वारा दी गई है. विधायक पडवलकर ने वर्ष 2017-18 में धनगर समाज के आरक्षण हेतु समुचे राज्य में तीव्र आंदोलन शुरू किया गया था. जिसके तहत कई बडे सम्मेलन लेते हुए समाज की जनजागृति की गई थी. इस बारे में जानकारी देते हुए विधायक पडवलकर ने बताया कि, तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य में धनगड व धनगर समाज एक ही रहने का प्रतिज्ञापत्र न्यायालय में पेश करते हुए समाज के विकास हेतु 1 हजार करोड रूपयों का प्रावधान किया था. किंतु इसके बाद राज्य की सत्ता में आयी महाविकास आघाडी सरकार ने इस एक हजार करोड रूपयों में से एक रूपये की निधी भी समाज के लिए खर्च नहीं की. ऐसे में अब एक बार फिर धनगर समाज के आरक्षण हेतु राज्यव्यापी आंदोलन शुरू किया जायेगा.

Back to top button