अमरावतीमहाराष्ट्र

4 जून को महेश नवमी पर माहेश्वरी समाज मनाएगा वंशोत्पत्ति दिवस

प्रदेश संगठन ने की विविध कार्यक्रमों की घोषणा

धामणगांव रेलवे/दि.9-धामणगाव रेल्वे माहेश्वरी समाज द्वारा अपनी वंशोत्पत्ति का प्रतीक पर्व महेश नवमी इस वर्ष बुधवार 4 जून 2025 को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इस अवसर पर जिला एवं तहसील स्तर पर विविध सांस्कृतिक, सामाजिक और बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस बारे में जानकारी विदर्भ प्रादेशिक माहेश्वरी संगठन के अध्यक्ष सीए दामोदर सारडा की उपस्थिति में अमरावती जिला माहेश्वरी संगठन के अध्यक्ष अशोकचंद्र राठी और जिला संयोजक संजय भुतडा ने माहेश्वरी भवन अमरावती में आयोजित सभा में दी.
महेश नवमी महोत्सव में समाज के महिला संगठन, युवा संगठन, महिला मंडल तथा सभी तहसील इकाइयों की सहभागिता रहेगी. सभी समाज बंधु एकत्रित होकर विविध उपक्रमों के माध्यम से पर्व को महोत्सव के रूप में मनाएंगे. महेश नवमी सप्ताह के दौरान विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. बच्चों के लिए संस्कार एवं व्यक्तित्व विकास शिबिर, वक्ताओं के माध्यम से प्रबोधन सेमिनार, संगोष्ठी, टॉक शो, अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा की फ्लैगशिप योजना ‘मिशन आईएएस-100’ के अंतर्गत सिविल सेवा मार्गदर्शन हेतु 15 जून को नागपुर में सेमिनार, सामाजिक विषयों पर चिंतन जैसे, प्री-वेडिंग शूट के दुष्परिणाम, घटती समाज जनसंख्या और समाधान, बेटी ब्याहो – बहु पढ़ाओ,सही उम्र में बच्चों का विवाह, युवाओं का सामाजिक संगठनों की ओर घटता रुझान इसके अतिरिक्त 1 जून को मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाए और उसका वीडियो जिला संयोजक को भेजना अनिवार्य है. अन्य प्रमुख उपक्रमों में रक्तदान, देहदान, नेत्रदान संकल्प, वृक्षारोपण, तथा महिलाओं के लिए लेखन स्पर्धा (माहेश्वरी समाज के त्यौहार और उनका महत्व) इस विषय पर रखी गई है. जिसके लेख 10 जुलाई तक जिला संघठन को भेजे जाने हैं.
हर तहसील को हमारी तहसील – हमारी महेश नवमी इस विषय पर 5 मिनट का वीडियो बनाकर भेजना है. खेलकूद प्रतियोगिताएं जैसे इंडोअर-आउटडोर गेम, चेस, कैरम, क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, महिलाओं के लिए मनोरंजक कार्यक्रम, वरिष्ठ समाज बंधुओं का सम्मान व प्रावीण्य प्राप्त छात्रों का सम्मान और 4 जून को सभी समाज बंधुओं के साथ सामूहिक शोभायात्रा का आयोजन कर जिसके फोटोग्राफ व वीडियो 5 जुलाई तक जिला संयोजक को भेजना आवश्यक है. विदर्भ प्रादेशिक माहेश्वरी संघठन द्वारा पुरस्कारों की घोषणा की है. जो इस प्रकार है. उत्कृष्ट जिला संयोजक, महेश नवमी पर्व का उत्कृष्ट आयोजन में पुरस्कार वितरण हेतु ग्रुप-(अमरावती, अकोला, बुलढना, नागपुर, वाशिम) एवं ग्रुप इ (भंडारा, चंद्रपुर, गोंदिया, वर्धा, गडचिरोली, यवतमाल) जिलों से उत्कृष्ट जिला संयोजक, आयोजन, लेखन स्पर्धा, शोभायात्रा व कार्यक्रम वीडियो आदि पर आधारित चयन होगा. सभा में सभी को कार्यक्रम पत्रिका वितरित की गई है और वक्ताओं के नाम व फोन नंबर निमंत्रण पत्र में उपलब्ध हैं. यह जानकारी अमरावती जिला माहेश्वरी संघठन के प्रसिद्धी प्रमुख मनीष मूंधड़ा ने दी है.

Back to top button