अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

5 दिसं. को शाम 5 बजे आजाद मैदान पर नई सरकार की शपथविधि

भाजपा व शिंदे सेना में होम मिनिस्ट्री को लेकर फंसा पेंच

* आज शाम तक फैसला लेंगे एकनाथ शिंदे
* 2 या 3 दिसंबर को होगी भाजपा के विधायक दल की बैठक
* केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह साधेंगे भाजपा विधायकों से संवाद
मुंबई/दि.30 – महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आए 7 दिन बीत चुके हैं. भाजपा, शिवसेना शिंदे और राकांपा अजित पवार गुट यानी महायुति ने 288 में से 230 सीटें जीतीं, लेकिन अब तक शपथ पर सस्पेंस बना हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम का पद लेने को तैयार हो गए हैं, लेकिन वे गृह मंत्रालय पर अड़े हुए हैं. 29 नवंबर को शिंदे दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद मुंबई लौटे और सभी कार्यक्रम रद्द कर अपने गांव सातारा निकल गए. आज शाम वे बड़ा फैसला ले सकते हैं. वहीं अब यह जानकारी सामने आयी है कि, आगामी 5 दिसंबर को शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान पर नई सरकार की शपथविधि हो सकती है. वहीं इससे पहले 2 या 3 दिसंबर को भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई जा सकती है. जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भाजपा के सभी विधायकों से संवाद साधा जा सकता है.
सूत्रों के मुताबिक, शाह से चर्चा के बाद भी विभागों को लेकर गठबंधन में खींचतान मची हुई है. भाजपा गृह, राजस्व, उच्च शिक्षा, कानून, ऊर्जा, ग्रामीण विकास अपने पास रखना चाहती है. उन्होंने शिवसेना को हेल्थ, शहरी विकास, सार्वजनिक कार्य, उद्योग ऑफर किया है. वहीं छउझ अजित गुट को वित्त, योजना, सहयोग, कृषि जैसे विभाग देने की पेशकश की है. विवादों के बीच भाजपा विधायक दल की बैठक भी दो दिन आगे बढ़ गई है. सूत्रों के मुताबिक, 1 दिसंबर को होने वाली बैठक अब 3 दिसंबर को होगी. इस दिन दिल्ली से दो ऑब्जर्वर मुंबई आएंगे और विधायकों से चर्चा के बाद आधिकारिक रूप से उच् फेस अनाउंस करेंगे.
उधर, भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि संघ से हरी झंडी मिलने के बाद सीएम पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम फाइनल कर दिया गया है. शपथ ग्रहण 5 दिसंबर को दोपहर 1 बजे मुंबई के आजाद मैदान में होगा. शिवसेना और राकांपा की ओर से एक-एक डिप्टी सीएम भी शपथ लेंगे. चूंकि शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के पास ही गृह मंत्रालय था. वो इस मंत्रालय को छोड़ना नहीं चाहते हैं. वहीं शिंदे गुट का तर्क है कि अगर डिप्टी सीएम का पद हमें मिल रहा है तो गृह मंत्रालय भी उन्हें ही मिलना चाहिए. शाह के साथ बैठक में भी इसका हल नहीं निकल पाया.
इस बीच शिवसेना विधायक संजय शिरसाट ने कहा- शिंदे को जब भी कोई बड़ा फैसला लेना होता है तो वे अपने पैतृक गांव चले जाते हैं. वे आज शाम तक कोई बड़ा फैसला ले लेंगे. इससे पहले शिरसाट ने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि शिंदे डिप्टी सीएम का पद स्वीकार करेंगे. शिवसेना के कुछ नेताओं का कहना है कि महायुति को इतनी बड़ी जीत शिंदे की अगुआई में मिली, इसलिए बिहार की तर्ज पर उन्हें मुख्यमंत्री होना चाहिए. बिहार में जदयू की कम सीटें हैं फिर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. वहीं, पार्टी के कुछ नेताओं का मानना है कि शिंदे को डिप्टी सीएम बनना चाहिए. देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार, राकांपा सांसद प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे ने गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की.

* नार्वेकर ने बतायी सत्ता स्थापना की तारीख
वहीं इस बीच विधानसभा चुनाव के बाद साई दर्शन हेतु शिर्डी पहुंचे राहुल नार्वेकर ने संकेत दिया कि, आगामी 5 दिसंबर को शपथ विधि होने के साथ ही नई सरकार का गठन कर दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी उसे वे जरुर पूरा करेंगे. साथ ही विपक्ष द्वारा ईवीएम को लेकर लगाये जा रहे आरोपों की खिल्ली उडाते हुए नार्वेकर ने कहा कि, जब कांग्रेस को सफलता मिलती है. तब ईवीएम पूरी तरह से ठीक रहती है. लेकिन जैसे ही भाजपा को सफलता मिली है, तो कांग्रेस द्वारा ईवीएम के खराब रहने का रोना रोया जाता है.

* शपथविधि हेतु तारीख व स्थान भी तय
– 5 दिसंबर को शाम 5 बजे आजाद मैदान पर शपथविधि
इसी बीच विश्वसनीय सूत्रों के जरिए मिली जानकारी के मुताबिक नई सरकार के गठन हेतु तारीख, समय व स्थान तय कर लिये गये है. जिसके तहत 5 दिसंबर को शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान पर नई सरकार की शपथविधि होगी, जिसमें देशभर से भाजपा के सभी प्रमुख नेता भी उपस्थित रहेेंग. साथ ही इससे पहले 2 या 3 दिसंबर को भाजपा के सभी विधायकों की बैठक होगी. जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राज्य सभी भाजपा विधायकों से संवाद भी साधा जाएगा. इसके साथ ही आज पार्टी प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने भाजपा सहित महायुति के विधायकों से वीडियो कॉल के जरिए संपर्क साधते हुए 5 दिसंबर को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में शपथविधि का जल्लोष मनाने की तैयारी करने का निर्देश दिया. साथ ही बताया कि, इस शपथविधि हेतु विशेष पासेस तैयार की गई गई और सुरक्षा कारणों के चलते विशेष पासधारक व्यक्तियों को ही आजाद मैदान में प्रवेश दिया जाएगा.

* सरकार व राज्य को शिंदे ने भगवान भरोसे नहीं छोडा अब भी है कार्यवाहक
– शिंदे सेना के नेता शिरसाट ने विपक्ष पर किया पलटवार
उधर दूसरी ओर राज्य के मौजूदा कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अचानक ही अपने पौतृक गांव यानि दरेगांव के दौरे पर चले गये है. इसके चलते विपक्ष द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि, शिंदे ने सरकार एवं राज्य को भगवान भरोसे छोड दिया है. जिस पर पलटवार करते हुए शिंदे गुट वाली शिवसेना के नेता संजय शिरसाठ ने आज एक पत्रवार्ता में बताया कि, जिन्हें राजनीति की थोेडी भी समझ नहीं है. वे भी इस समय बरसाती मेंढकों की तरह बाहर निकलकर टर-टर कर रहे है. जबकि हकीकत यह है कि, सीएम शिंदे अपने कुछ व्यक्तिगत कारणों के चलते अपने गांव गये हुए है और उनका सरकार और राज्य की ओर भी पूरा ध्यान है. साथ ही उन्होंने सरकार व राज्य को बिल्कुल भी भगवान भरोसे नहीं छोडा है. क्योंकि वे इस समय राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री है. साथ ही संजय शिरसाट ने यह भी कहा कि, सीएम एकनाथ शिंदे को जब भी कोई निर्णय लेना होता है, तो वे सातारा जिला स्थित उनके पौतृक गांव जरुर जाते है और वहां से वापिस लौटने के बाद कोई बडा निर्णय लेते है.

Back to top button