पाडवा पर्व पर कार्यकर्ताओं ने सोने की मिठाई से अजित पवार का मुंह मीठा करवाकर दी शुभकामना
काटेवाडी में गोल्डन मिठाई की चर्चा
पुणे/दि.2- पिछले 50 सालों में पवार परिवार व्दारा दिपावली पाडवा पर्व का आयोजन दो जगहों पर बारामती वासियों को देखने को मिला. पवार परिवार के जेष्ठ व राकां प्रमुख शरद पवार परिवार व्दारा गोविंद बाग परिसर में दिपावली पाडवा पर्व मनाया गया. वहीं अजित पवार व्दारा पहली बार काटेवाडी में दिपावली पाडवा पर्व का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने अपने नेता अजित पवार को सोने की अर्क वाली मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया. चितले बंधु व्दारा सोने के अर्क से बनाई गई मिठाई चर्चा में रही.
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस का विभाजन होने के पश्चात दोनों ही गुट व्दारा अलग-अलग दिपावली पाडवा पर्व मनाया गया. सुबह से ही काटेवाडी में कार्यकर्ताओं का जमवाडा रहा. यहां उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अपने नेता अजित पवार को सोने के अर्क से बनाई गई मिठाई मुंह मीठा किया और उन्हें शुभकामनाएं दी और अपना विश्वास दर्शाते हुए अजित पवार को अपना समर्थन दिया. इस अवसर पर उनकी पत्नी सुमित्रा पवार के साथ पार्थ और जय दोनों बेटे भी उपस्थित थे.
अजित पवार को शुभकामना देने उमडी कार्यकर्ताओं की भीड
राष्ट्रवादी कांग्रेस के विभाजन के पश्चात बारामती में पहली बार दो जगहों पर पवार परिवार व्दारा दिपावली पर पाडवा पर्व का आयोजन किया गया था. जिसमें काटेवाडी परिसर में आयोजित पाडवा पर्व समारोह में अपने नेता व राज्य के उपमुुख्यमंत्री अजित पवार को शुभकामना देने उमडी कार्यकर्ताओं की भीड. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कहा कि सोने जैसे इंसान को सोने की मिठाई से मुंह मीठा करवाना हमारे लिए गर्व की बात है.