विधायक राणा के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने जनसेवा का दिया परिचय
दुर्गम क्षेत्र के तीन अनाथ बच्चों की ली जिम्मेदारी

चिखलदरा/दि.2-बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के लोकप्रिय कर्तव्यनिष्ठ विधायक रवि राणा का जन्मदिवस जनसेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसके तहत युवा स्वाभिमान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधायक रवि राणा के जन्मदिवस पर सही मायने में अपने नेता की जनसेवा विरासत को ध्यान में रखते हुए मेलघाट के दुर्गम क्षेत्र में बसे खटकाली गांव के तीन अनाथ बच्चों के देखभाल की जिम्मेदारी उठायी. खटकाली गांव के आतिश शिवलाल जांबेकर, कार्तिक शिवलाल जांबेकर, नैतिक शिवलाल जांबेकर इन तीन अनाथ बच्चों को दत्तक लेकर युवा स्वाभिमान के कार्यकर्ताओं ने मानवता का परिचय दिया. इतनाही नहीं तो इन अनाथ बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्चा युवा स्वाभिमान करेंगी, यह संकल्प किया. विधायक रवि एवं पूर्व सांसद नवनीत राणा का चिखलदरा, मेलघाट, धारणी की जनता से आत्मीयता का संबंध है. आदिवासी दुर्गम क्षेत्रों को वे हमेशा भेंट देते है. विधायक रवि राणा के जन्मदिवस पर बादलजी कांचन, अजय चावंडे, सोनू मालवीय, राहुल गाठे, मुकेश आठवले, रोहन अजनेरिया, शिवा जैस्वाल, सागर मोरले, शिवम सतवासे, उपसरपंच वासुदेव हेकडे, रवि हरसुले, राहुल कस्तुरे, सोनू बघाये, संजय बेलसरे, विश्वजीत हेकडे, कैलाश हेकडे, अक्षय खडके, महिंद्रा काले ने किए सामाजिक कार्य की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है.