महाराष्ट्र

मराठा आरक्षण के मसले पर संभाजीराजे ने की शरद पवार व राज ठाकरे से मुलाकात

 दोनों नेताओं के साथ की प्रदीर्घ चर्चा

मुंबई/दि.27 – मराठा आरक्षण के मसले को हल करने हेतु सांसद संभाजीराजे छत्रपति अब मनसे प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात करने गुरूवार की दोपहर 3 बजे राज ठाकरे के निवासस्थान ‘कृष्णकुंज’ पर पहुंचे. जहां पर दोनों नेताओं के बीच मराठा आरक्षण के मसले को लेकर प्रदीर्घ चर्चा हुई. बता दें कि, मराठा आरक्षण के मसले को लेकर इस समय सांसद संभाजीराजे महाराष्ट्र राज्य के दौरे पर है और उन्होंने गुरूवार की सुबह इस बारे में राकांपा प्रमुख शरद पवार से भी मुलाकात की. पवार के ‘सिल्वर ओक’ बंगले पर हुई इस मुलाकात में संभाजीराजे ने पवार के साथ करीब 15 मिनट तक चर्चा करते हुए महाराष्ट्र दौरे के दौरान देखी गई स्थितियों से उन्हेें अवगत कराया.

Back to top button