हाइ कोर्ट के आदेश पर नाना पटोले का वकालतनामा पेश
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर जानकारी छिपाने का आरोप
नागपुर/दि.9- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर चुनावी हलफनामे में जानकारी छिपाने का आरोप लगाने वाले कांग्रेस नेता नाना पटोले की याचिका पर शुक्रवार को हाई कोर्ट में न्यायमूर्ति अतुल चांदूरकर के समक्ष सुनवाई हुई. पटोले की ओर से एड. राहुल कुर्वेकर ने अपना वकालतनामा प्रस्तुत किया. पिछली सुनवाई के दौरान न्यायालय ने याचिका पर अंतिम निर्णय लेने से पहले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले को स्वयं अथवा वकील के माध्यम से न्यायालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया था. याचिका पर सुनवाई के दौरान नाना पटोले के उपस्थित नहीं होने को लेकर आक्षेप उठाते हुए नितिन गडकरी की ओर से एड. देवेंद्र चौहान ने याचिका खारिज करने की मांग की थी. एड. चौहान ने न्यायालय में सर्वोच्च न्यायालय के अनेक निर्णयों का हवाला देते हुए निर्वाचन से जुड़ी याचिका पर फैसला देने को लेकर भी पैरवी की थी.