गिरफ्तारी का डर दिखाकर महिला से ऐंठे डेढ करोड रुपए
मुंबई /दि.4 – बैंक खाता बंद होने और गिरफ्तारी का भय दिखाकर महिला से 1 करोड 32 लाख रुपए हडपे रहने की घटना उजागर हुई है. इसके लिए संबंधित ने महिला को 10 दिन फोन कर मानसिक रुप से परेशान किया. पैसे भरने के बाद अपने साथ जालसाजी होने का पता चलते ही दर्ज की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक खारघर परिसर में रहने वाली 33 वर्षीय महिला के साथ ऑनलाइन यह घटना घटित हुई. 8 नवंबर को यह महिला सीबीडी में काम कर रही थी, तब उसे फोन आया. उस समय फोन पर बातचीत करनेवाले व्यक्ति ने बताया कि, उनके बैंक खाते से एक गलत व्यवहार हुआ है और खाता बंद होने वाला है. लेकिन अपने खाते से कोई गलत व्यवहार न होने की बात करने के बावजूद संबंधित महिला को फोन पर परेशान किया जा रहा था. 10 दिनों से उसे वीडियो कॉल से अलग-अलग व्यक्ति संपर्क कर खुदकों बैंक व शासकीय अधिकारी रहने की बात कर रहे थे. महिला के विरोध में हैदराबाद में मामला दर्ज हुआ है. इसमें गिरफ्तार किये जाने का डर दिखाया गया. गिरफ्तारी से बचने के लिए न्यायालयीन प्रक्रिया के लिए बैंक खातें की रकम उनके खाते में भेजने कहा गया. महिला ने इन जालसाजों पर विश्वास कर अपने विविध बैंक खातों के 1 करोड 32 लाख रुपए संबंधित के खाते में भेज दिये. पश्चात 2 दिनों बाद महिला ने आपबीती अपनी बहन को बतायी, तब अपने साथ धोखाधडी होने का पता चला. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.