बुलढाणामहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

पिस्तौल का धाक दिखाकर डेढ लाख लूटे

पुलिस ने 6 आरोपियों को धरदबोचा

* कुछ ही घंटो के भीतर लूट की घटना का पर्दाफाश
बुलढाणा/दि. 8 – बीती रात दुपहिया पर सवार होकर जा रहे कंपनी कर्मचारी का फिल्मी स्टाईल में पीछा कर उसे पिस्तौल व चाकू का भय दिखाकर करीब डेढ लाख रुपए की रकम लूटी गई. जिसकी शिकायत मिलते ही पुलिस ने कुछ ही घंटो के भीतर 6 लूटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट की रकम को बरामद भी कर लिया.
इस संदर्भ में पता चला कि, मुलत: खामगांव निवासी और इन दिनों मेहकर में रहनेवाले पवन नारायण हागे एक स्वतंत्र मायक्रो फाईनांस कंपनी में कर्ज वसूली कर्मचारी के तौर पर कार्यरत है. जो 4 जनवरी की रात अपनी दुपहिया पर सवार होकर साखरखेर्डा से मेहकर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान उन पर पहले से नजर रखनेवाले अज्ञात आरोपियों ने उनका पीछा करना शुरु किया तथा गुंज फाटे से कुछ ही दूरी पर हागे को रास्ते में रोकते हुए चाकू व पिस्तौल का धाक दिखाकर जान से मार देने की धमकी दी. साथ ही उसके पास से 1 लाख 41 हजार 868 रुपए छीनकर फरार हो गए. इस घटना को लेकर मिली शिकायत के आधार पर जांच करते हुए बुलढाणा पुलिस की अपराध शाखा के दल ने कुछ ही घंटो के भीतर अंकित दत्तात्रय जगताप (23), अभिमन्यू उर्फ धर्मा रामभाऊ मंडलकर (23), विलास केशव खरात (28), गणेश दादाराव गवई (25), मंगेश रवींद्र गवई (25) व आविष्कार उर्फ मारी तुषार गवई (22) नामक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 लाख 26 हजार रुपए नकद, वारदात में प्रयोग दुपहिया वाहन, धारदार चाकू व बनावटी पिस्तौल को जब्त किया. सभी आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए साखरखेर्डा पुलिस के हवाले किया गया.

Back to top button