अमरावतीमहाराष्ट्र

जिले में डेढ हजार मतदाताओं की उम्र 100 साल से अधिक

अमरावती /दि.30– आगामी 26 अप्रैल को अमरावती संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव हेतु मतदान कराया जाएगा. जिसमें जिले के 24 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपना नया सांसद चुनेंगे. इन मतदाताओं में 100 वर्ष से अधिक आयु वाले 1424 मतदाताओं का भी समावेश है. 100 से अधिक उम्र वाले सर्वाधिक 365 मतदाता अमरावती विधानसभा क्षेत्र में है. वहीं सबसे कम 55 मतदाता अचलपुर विधानसभा क्षेत्र में है. इस वर्ष निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं को घर बैठे मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई है. जिसके चलते 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं की अच्छी खासी चर्चा चल रही है.

* घर बैठे मतदान कर सकेंगे बुजुर्ग मतदाता
निर्वाचन आयोग ने पहली बार 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं को घर बैठे मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई है. इस हेतु संबंधित मतदाता को प्रारुप 12 (ड) के तहत आवेदन भरकर बीएलओ के पास देना होगा. जिसके बाद मतदान से एक दिन पहले मतदान पथक संबंधित मतदाता के घर जाकर मतदान की प्रक्रिया पूर्ण करवाएंगा और इस मतदान प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी.

* 110 वर्ष से अधिक आयु वाले 10 मतदाता
जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 100 वर्ष की आयु पार कर चुके 1424 मतदाता है. जिसमें 100 से 110 वर्ष की आयु वाले 1424 मतदाता है. वहीं 110 से 120 वर्ष की आयु गुट में 8 मतदाता है. इसके अलावा 120 वर्ष से अधिक आयु वाले 2 मतदाता है.

* इस वर्ष 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचकर अथवा अपने घर पर रहकर भी मतदान कर सकेंगे. घर बैठे मतदान करने हेतु उन्हें नमूना 12 (ड) भरकर देने होगा. यह प्रक्रिया शुरु कर दी गई है.
– शिवाजीराव शिंदे,
उपजिला निर्वाचन अधिकारी

* किस निर्वाचन क्षेत्र में कितने शतायूषी मतदाता?
अमरावती         365
तिवसा             235
बडनेरा            241
मोर्शी              194
धामणगांव        124
दर्यापुर            110
मेलघाट           100
अचलपुर           55
कुल               1424

 

 

 

Related Articles

Back to top button