महाराष्ट्र

सवा लाख बहनों ने लिया योजना का डबल लाभ

इन बहनों का लाभ होगा 12 हजार रुपए से कम

मुंबई /दि.21– नमो किसान व लाडली बहन इन दोनों शासकीय योजना का लाभ सवा 8 लाख महिलाओं ने लिया है, ऐसी जानकारी सूचना व तकनीकी ज्ञान विभाग द्वारा की गई जांच में उजागर हुआ है. इस कारण इन महिलाओं को लाडली बहन योजना में वार्षिक 18 हजार रुपए की बजाय 6 हजार रुपए ही मिलने की संभावना है.
नमो किसान योजनांतर्गत राज्य सरकार के 6 हजार रुपए और केंद्र सरकार के 6 हजार रुपए ऐसे 12 हजार रुपए हर वर्ष दिये जाते है. लाडली बहन योजना के नियम के मुताबिक इन महिलाओं को शासकीय योजना से प्रतिवर्ष 18 हजार रुपए से अधिक पैसा नहीं दिया जाएगा. अब सवा लाख महिला नमो किसान योजना में पूरे वर्ष में 12 हजार रुपए प्राप्त करती है और यहीं महिला लाडली बहन योजना से भी 18 हजार रुपए प्रतिवर्ष प्राप्त करते है, यानि उन्हें प्रतिवर्ष 30 हजार रुपए मिलते है, यह बात स्पष्ट हुई है. इस कारण इन महिलाओं का लाभ कम करने का प्रस्ताव रखा गया है.

* उन महिलाओं को प्रतिवर्ष 6 हजार देने का प्रस्ताव
नमो किसान योजना की 12 हजार रुपए उन्हें मिलते रहे और लाडली बहन योजना से प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए दिये, जाये यानि उन्हें शासकीय नियमानुसार प्रतिवर्ष 18 हजार रुपए मिलेंगे, ऐसा नया प्रस्ताव अब सामने आया है. सूचना व तकनीकी ज्ञान विभाग द्वारा इन दोनों योजना का लाभ एक साथ लिये महिलाओं के नाम महिला व बालकल्याण विभाग को दिये जाने की सूत्रों की जानकारी है.

* नियम बदले जाएंगे क्या?
इन सवा 8 लाख महिलाओं को आगे भी यह लाभ चालू रखना रहा, तो सरकार को इसके लिए पहले के निर्णय में बदलाव करना पडेगा. लेकिन डबल लाभ नहीं देना निश्चित नहीं किया, तो प्रतिवर्ष का 1400 करोड रुपए का बोझ कम होगा. इन दोनों योजनाओं में 2200 सरकारी क और ड वर्ग के कर्मचारियों ने लाभ लिया है, ऐसा सामने आया है. इसमें के 1200 कर्मचारी यह विविध जिला परिषद में कार्यरत है. हर माह वेतन मिलने वाले कर्मचारियों द्वारा लाभ कैसे उठाया गया, यह प्रश्न उपस्थित हुआ है.

Back to top button