
मोर्शी /दि.7– खेती के सातबारा पर नया बोझा चढाने के लिए 500 रुपए की रिश्वत लेते हुए महिला पटवारी को रंगेहाथ पकडने के लिए एन्टी करप्शन ब्यूरो ने जाल बिछाया था. किंतु उक्त महिला पटवारी को शक होते ही उसने 500 रुपए की रिश्वत नहीं स्वीकारी. शिकायत के आधार पर एन्टी करप्शन ब्यूरो ने अपराध दर्ज किया और उक्त महिला पटवारी को न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने उक्त महिला पटवारी को एक दिन पीसीआर में रखने के आदेश दिये. रश्मी भास्करराव काले महिला पटवारी का नाम है.
पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तहसील मंगरुल भिलापुर की पटवारी रश्मी भास्करराव काले (संगेकर अपार्टमेंट, तह. चांदूर बाजार) में शिकायतकर्ता के बेटे के नाम पर खेत के सातबारा पर कर्ज था. बोजा कम कर नया बोझा चढाने के लिए शिकायतकर्ता से 500 रुपए मांगे थे. इस संदर्भ में एन्टी करप्शन विभाग में शिकायत की गई थी. 28 अप्रैल को पंचों के सामने कार्रवाई में शिकायतकर्ता पर शक आने पर पटवारी ने रिश्वत नहीं ली. इस मामले में पटवारी रश्मी भास्करराव काले को पुलिस ने गिरफ्तार किया और अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया. यह कार्रवाई एन्टी करप्शन विभाग के पुलिस अधीक्षक मारुती जगताप, अपर पुलिस अधीक्षक सचिंद्र शिंदे, उपाधिक्षक अभय अष्टेकर के मार्गदर्शन में जांच अधिकारी तथा पुलिस निरीक्षक चित्रा मेसरे, संतोष तागड, शैलेश कडू, आशीष जांभुले, चित्रलेखा वानखडे ने की.