महाराष्ट्रयवतमाल

ट्रैक्टर और कार की भिडंत में एक की मौत

दारव्हा /दि. 27– ट्रैक्टर और स्वीफ्ट डिझायर कार की भिडंत में ट्रैक्टर चालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि स्वीफ्ट डिझायर का चालक और यात्री बुरी तरह जख्मी हो गए. यह दुर्घटना मंगलवार 26 मार्च को सुबह 11.30 बजे के दौरान दारव्हा-यवतमाल मार्ग पर चिंतामनी ढाबे के पास घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में मृतक का नाम दारव्हा निवासी मोहसीन खान (42) है. बताया जाता है कि, मोहसीन खान एमएच 29-वी-2427 क्रमांक के ट्रैक्टर से दारव्हा की तरफ आ रहा था और एमएच 14-ईयू-2495 क्रमांक की स्वीफ्ट डिझायर कार विपरित दिशा से यवतमाल की तरफ जा रही थी. तब यह दुर्घटना घटित हुई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जमादार शिवाजी शेलके ने घटनास्थल पहुंचकर वहां का जायजा किया. दोनों वाहनो के चालको की लापरवाही के कारण दुर्घटना घटित होने की चर्चा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button