महाराष्ट्र

तेलगांव पाटी के पास दुर्घटना में एक मृत, एक घायल

हिंगोली / दि. 25– वसमत से परभणी मार्ग पर तेलगांव पाटी के पास हिट एंड रन की घटना घटित हुई. अज्ञात वाहन ने दुपहिया को मारी टक्कर में एक की मृत्यु हो गई. जबकि एक अन्य घायल हो गया. यह दुर्घटना सोमवार 23 दिसंबर की रात घटित हुई. दुर्घटना में मृतक और जख्मी परभणी के रहनेवाले है.
जानकारी के मुताबिक मृतक और जख्मी दुपहिया वाहन पर सवार होकर वसमत से परभणी की ओर जा रहे थे. तेलगांव पाटी के पास पहुंचने पर किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें उडा दिया और दोनों नीचे गिर पडे. दुर्घटना की जानकारी हट्टा पुलिस स्टेशन के सहायक निरीक्षक संग्राम जाधव को मिलते ही उनका दल घटनास्थल आ पहुंचा. जख्मी को वसमत के उपजिला अस्पताल भर्ती किया गया. हालत गंभीर रहने से उसे नांदेड रेफर किया गया है.

Back to top button