महाराष्ट्रयवतमाल

गड्ढे में बाईक गिरने से एक की मौत, एक घायल

यवतमाल/दि.27– समीपस्थ नेर-कारंजा मार्ग पर मोझर गांव के निकट राखी बंधवाने हेतु लोही गांव आए गणेश नारायण राऊत (26, वंजारी फैल) का दुपहिया वाहन सडक किनारे रहनेवाले गहरे गड्ढे में गिर गया. जिसके चलते गणेश राऊत तो गंभीर रुप से घायल हुआ. वहीं पिछली सीट पर बैठे उसके दोस्त आशीष मधुकर मारकुटे (25) की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा रविवार की रात 9.30 बजे के आसपास घटित हुआ.
जानकारी के मुताबिक गणेश की बहन दारव्हा तहसील अंतर्गत लोही गांव में रहती है. जिससे राखी बंधवाने के लिए गणेश और आशीष अपने दुपहिया वाहन पर सवार होकर लोही गांव पहुंचे थे. जहां से राखी बंधवाकर यवतमाल की ओर वापिस लौटते समय नेर तहसील के मोझर गांव के निकट उनकी दुपहिया अनियंत्रित होकर सडक किनारे स्थित गड्ढे में जा गिरी. इस हादसे में आशीष मारकुटे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दुपहिया चला रहा गणेश राऊत गंभीर रुप से घायल हुआ. यवतमाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button